Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 6:36:30 PM

वीडियो देखें

विद्युत विभाग आपके द्वार कि मूल भावनाओं को साकार करने के लिए उपभोक्ताओं से सतत् सम्पर्क हेतु प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने किया सहारनपुर क्षेत्र का भ्रमण

विद्युत विभाग आपके द्वार कि मूल भावनाओं को साकार करने के लिए उपभोक्ताओं से सतत् सम्पर्क हेतु प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने किया सहारनपुर क्षेत्र का भ्रमण

रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार

 

प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने उद्यमियों व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ किया सीधा सम्वाद।

 

उद्योग बन्धुओं एवं व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों ने बिजली सम्बन्धित समस्याओं को सुनने के लिए सहारनपुर आगमन पर प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन का जताया आभार।

 

रू 460.40 करोड की विभिन्न योजनाओं से सुदृढ होगी विद्युत व्यवस्था।

 

रू 81.10 करोड से सहारनपुर को बनाया जायेगा हाईटैक स्मार्ट सिटी।

 

औद्योगिक / व्यापारियों की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्य अभियन्ता (वितरण) की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी प्रति माह बैठक।

 

मेरठ, 15 सितंबर 2024 | सहारनपुर के उद्यमियों, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ सम्वाद के दौरान विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने बिजली सम्बन्धित समस्याओं को सहारनपुर आकर सुनने और उनका त्वरित निस्तारण के आश्वासन के लिए प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (आई०ए०एस०) का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा उद्यमियों की बिजली से समबन्धित समस्याओं का निराकरण कराने हेतु पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, लि० प्रतिबद्ध है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा 24×7 निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने से उद्योगों का विकास होगा क्षेत्र में उद्योग-धन्धे फलेगे फूलेगे और राज्य का विकास होगा, स्थानीय लोगो को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्रबन्ध निदेशक ने औद्योगिक संगठनों / उद्योग बन्धु और व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं को सुना और बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक एवं व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया की औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए उद्यमियों की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जायेगा।

 

प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि उद्योगिक संगठनों/व्यापारियों की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के लिए प्रति माह मुख्य अभियन्ता (वितरण) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जायेगा जिससे औद्योगिक संगठनों और व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकें। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि उद्यमियों की बिजली सम्बन्धित समस्याओं के लिए ट्रांसफार्मर विद्युत लाईनो की नियमित जांच करायी जाये एवं जर्जर तार, जर्जर पोल आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये।

 

प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि सहारनपुर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिये विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत रू 460.40 के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये है जिसमे बिजनेस प्लान 2023-24 हेतु रु 67.66 करोड, खर्च किये जायेगे, बिजनेस प्लान 2024-25 के अन्तर्गत 62.96 करोड, बिजनेस प्लान 2024-25 पार्ट-2 औद्योगिक (प्रस्तावित) रू 5.71 करोड और भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजना आर०डी०एस०एस० के अन्तर्गत 242.97 करोड और सहारनपुर स्मार्ट सिटी हेतु 81.10 करोड रू० बिजली व्यवस्था के सुधार मे खर्च किये जायेगे।

 

इस अवसर पर एन०के० मिश्र, निदेशक (तक०), प०वि०वि०नि०लि०, मेरठ संजय जैन निदेशक वाणिज्य, एस०के० अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता (वितरण), सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर, पंकज अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला मण्डल, मेरठ ए०के० कौशल, अधीक्षण अभियन्ता, वि०न०वि०म०– स०पुर, महेश कुमार अहिरवार, अधीक्षण अभियन्ता, वि०वि०म० प्र०– स०पुर, धीरज कुमार जायसवास, अधीक्षण अभियन्ता, वि०वि०म०-द्वि०, स०पुर तथा उद्योग एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *