रिपोर्ट : अमरीश अवस्थी
बहराइच । थाना बौण्डी अन्तर्गत सन्तोष उपाध्याय की बहन क्षमा देवी उम्र करीब 28 वर्ष जो नन्दवल में विवाह हुआ था जिसकी एक छोटी सी 6 वर्ष की बेटी है ।पति विवेकान्द बहुत विछिप्त है उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।
युवती क्षमा रात में छत पर लेटी थी ।रात में करीब 11 बजे बारिश होने लगी युवती अपने बच्चों पति के साथ कमरें में लेटने गयी तब तक युवती का पैर जहरीलें सर्प के पास पड़ गया सर्प ने तुरंन्त डस लिया युवती के पति परिजन सहित सी एच सी फखरपुर हास्पिटल तुरन्त ले गये प्राथमिक उपचार के बाद युवती क्षमा देवी को बहराइच मेडि़कल कालेज रिफर किया गया जहां ईलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी ।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






