Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, July 4, 2025 9:50:55 AM

वीडियो देखें

आसमान से बरसी आफतः 24 घंटे में 5 इंच बारिश से रामगंजमंडी जलमग्न

आसमान से बरसी आफतः 24 घंटे में 5 इंच बारिश से रामगंजमंडी जलमग्न

रामगंजमंडी-सुकेत रोड पर भरा दो फीट पानी, दोपहर तक आवागमन रहा अवरुद्ध

उफनते नाले को पार करते समय बहने लगा ऑटो -लोगों ने रोक कर सवारियों को निकाला सुरक्षित

कोटा/ रामगंजमंडी। रामगंजमंडी में मंगलवार रात्रि से ही लगातार चल रही बारिश ने पूरे नगर को जलमग्न कर दिया। नगर के प्रमुख मार्गों, पंचमुखी बालाजी मार्ग व खैराबाद अंडरपास में लगातार बारिश होने से पानी भर गया। जिसके कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया। अधिकतर लोगों को खैराबाद व रामगंजमंडी में दूसरी ओर जाने के लिए बड़ी पुलिया का सहारा लेना पड़ा। लगातार बारिश ने नगर में जगह जगह बस्तियों में भी पानी भर गया।
रामगंजमंडी से लगे कुदायला औद्योगिक क्षेत्र में खाळ आने से भी मार्ग अवरुद्ध हो गया। खाळ का पानी पूरे क्षेत्र मे फैल गया। जिससे रास्ते व आसपास की फैक्ट्रियां भी जलमग्न हो गईं। सुकेत-रामगंजमंडी रोड पर एक से दो फीट तक भरा रहा। जिससे आवागमन दोपहर तक बाधित रहा। आवागमन अवरुद्ध होने के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खाळ की पुलिया को पार करते नजर आए। ऐसे में रामगंजमंडी की ओर जाने वाला एक सवारी से भरा ऑटो तेज बहाव के कारण असंतुलित होकर बह गया। जिसे वहां आसपास खड़े लोगों ने पकड़कर रोका व सवारियों को सुरक्षित निकाला।

जेल व उपखंड कार्यालय परिसर में भी भर गया पानी

नगर में हुई लगातार इस बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। नगर मे एक दिन मे करीब 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। एक दिन में हुई इतनी बारिश ने सभी रास्तों को जाम कर दिया। नगर के जेल व उपखंड कार्यालय परिसर में भी पानी भर गया।

-मोड़क में भी आठ घंटे की बारिश से बिगड़े हालात
-कई बस्तियों में पानी भरने से लोगों को हुई परेशानी
-दरगाह में फंसे 15 लोगों को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

मोड़क स्टेशन में मंगलवार आधी रात से लगातार आठ घंटे हुई मूसलाधार से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। बुधवार को कई बस्तियां जलमग्न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दरगाह में पानी भरने से 15 लोग फंस गए। जिन्हें ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। भारी बरसात से नदी नाले उफन पड़े। जिससे चेचट मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। जिस कारण दिल्ली-मुंबई रोड पर जाने वाले ट्रैफिक को रोकना पड़ा। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि साल 1993 में आई बारिश से भी पिछले आठ घंटों में अधिक बारिश हुई है। बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगातार 8 घंटे तक हुई बारिश से कस्बे के आसपास बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। हालत यह थी कि 100 से अधिक घरों के अंदर दो से तीन फीट पानी भर गया।
वहीं चौसला गांव का संपर्क पूरी तरह से कट गया। अंडरपास में 10 फीट से अधिक पानी भरने से छापड़दा बस्ती में जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया। मोडक स्टेशन के वार्ड नंबर 4, ईदगाह बस्ती में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालत यह थी कि मोड़क चौराहे पर लगा एटीएम आधा डूबा हुआ था। क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण नाले भी उफान पर आ गए। जिससे चेचट मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। दिल्ली-मुंबई रोड पर जाने वाले ट्रैफिक को रोकना पड़ा। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मोडक स्टेशन स्थित दरगाह के अंदर पानी भर गया। जिसमें 15 लोगों को रेस्क्यू करके ग्रामीणों ने बाहर निकाला।

मकान ढहा, टला हादसा

क्षेत्र में नाली के किनारे बसे जितने भी घर हैं, उन घरों में पानी तीन से चार फीट पहुंच गया था। आसपास के खेतों में हाल ही में हुई बुवाई भी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई। क्षेत्र में हुई लगातार लगा बारिश के कारण वार्ड नंबर 10 में नाले किनारे बना हुआ एक मकान अचानक ढह गया। जिसमें किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।

मोड़क प्रशासन हुआ अलर्ट

बारिश से नालों कि उफनने के बाद मोड़क प्रशासन भी अलर्ट हो गया। प्रशासन ने भीड़ जमा नहीं होने दी। जैसे ही भीड़ वालो के किनारे इकट्ठी होती, पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंचकर लोगों को नाले से दूर पहुंचा देती। क्षेत्र में हुई लगातार बारिश का मापदंड 224 मिली मीटर रहा। क्षेत्र में अभी भी आने वाले वक्त में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *