चिग्गी फ़िल्म एकेडमी का भब्य शुभारंभ : युवाओं को करेगी प्रशिक्षित
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ‘चिग्गी फ़िल्म एकेडमी’ का पूजन विधि सम्पन्न कर धूमधाम से शुभारंभ किया गया । इस एकेडमी में बॉलीवुड के चर्चित ट्रेनरों द्वारा एक्टिंग, डांसिंग, मॉडलिंग, म्यूजिक आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी । विनीत खण्ड, गोमतीनगर में खुली इस स्कूल में नई प्रतिभाओं को निखारने की जिम्मेदारी एकेडमी के मुख्य प्रबंधक दिल्ली के संजय कुमार जैन ने ली है । सामाजिक जीवन से सरोकार रखने वाले श्री जैन ने यह कदम इधर-उधर भटकती प्रतिभाओं को सही दिशा देने के उद्देश्य से उठाया है । उपस्थित गणमान्यजन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं से फीस के नाम पर कोई धन उगाही नहीं होगी । बल्कि लगातार भोजपुरी व हिंदी फिल्में मेकिंग कर रहे मेरी खुद की फिल्मों में हम उन्हें अवसर भी देंगे ।
उद्घाटन के इस पुनीत अवसर पर हीरो विमल पाण्डेय, हीरोइन माही खान, प्रिया झा, शायना सिंह, तेरी आँख्या का यो काजल फेम वीर दहिया, निर्माता राजेश तिवारी, निर्देशक रामपाल सिंह, प्रेम सिन्हा, मैक्शन टीटो, पिंटू दूबे कैमरामैन, गायक विवेक पाण्डेय, कोरियोग्राफर संदीप पाण्डेय, पत्रकार गजेंद्र त्रिपाठी, टीपू पाण्डेय, अखिलेश बेदर्दी, विजय भट्ट इत्यादि सरीखे तमाम फिल्मी लोग उपस्थित रहे ।
प्रचारक ।बृजेश जायसवाल
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






