रुपईडीहा बहराइच। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने नेपालगंज में पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि तरह तरह की अफवाहें के जरिए उनकी पार्टी को बदनाम किया गया। उन्होंने अस्पष्ट किया कि राष्ट्रीय अखंडता एवं राष्ट्र की सुरक्षा के साथ उनकी पार्टी कोई भी समझौता नहीं करेगी। उन्होंने बांके जिले की सिकटा परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने अपनी सरकार के समय में इसके निर्माण में तेजी लाने का काम किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मवेशी नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया। इस अवसर पर यूएमएल के बांके जिले के अध्यक्ष निरक गुरुंग ने बांके जिले के वरिष्ठ मधेशी नेता पशुपति दयाल मिश्रा का स्वागत करते हुए कहा कि बांके जिले के वरिष्ठ नेता श्री मिश्रा ने अपने चार हजार से अधिक लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई l इस कार्यक्रम को लुंबिनी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर पोखरेल पार्टी की जिला उपाध्यक्ष किस्मत कुमार कक्षपति अब्दुल करीम खान वरिष्ठ नेता पशुपति दयाल मिश्रा आदि नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मधेशी नेता सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments