रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ
बहराइच । हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी रहoअलैहिo कि आज 1039वां जश्न-ए-विलादत मुबारक बड़े ही धूम के साथ मनाया जा रहा है।
जिसमे कई हजारों की संख्या में अकीदतमंद हिन्दू, मुस्लिम सिख, ईसाई सभी श्रद्धालु (जायरीन) अपनी अपनी अकीदतों को लेकर यहां पर चादर पोशी भी कर रहे है, हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी रहoअलैहिo की मजार शरीफ पर पहुंच कर दुआएं भी मांग रहे है वहीं आज के इस जश्ने विलादत मुबारक के मौके पर चरागा करके रौशनी भी कर रहे है और इस जश्ने विलादत मुबारक के मौके पर
दरगाह इंतजामिया कमेटी की जानिब से एक जलसा भी किया जा रहा है जिनसे शहर के और शहर के बाहर से भी उलमा ए इकराम भी तशरीफ लाए है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






