अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया। फाब्र्स इण्टर कालेज पर बने हैलीपैड पर सपा के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को बुकें भेंटकर, शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सपा सुप्रीमो की गुलाबबाड़ी के मैदान में आयोजित जनसभा के बाद पार्टी के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंच से उतरते समय भी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ नारे लगाकर व बुकें भेंटकर, शाला ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि गुलाबबाड़ी मैदान पर बने वाटरप्रूफ पण्डाल में बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ के हाथों में सपा-बसपा व रालोद के झण्डे लहरा रहे थे। मैदान के बाहर सपा महानगर कमेटी की ओर से दो जगह भीड़ के लिये जल प्याऊ की व्यवस्था थी। गुलाबबाड़ी मैदान पर आयोजित सभा के बाद सपा सुप्रीमो का अभय यादव, के0के0 मिश्रा, शम्भूनाथ सिंह दीपू, आशीष कुमार पाण्डेय दीपू, हाजी असद अहमद, उमेश यादव, मंजीत यादव, विवेक मिश्र, सुरेन्द्र यादव, विजय बहादुर वर्मा, मुस्कान सावलानी, हामिद जाफर मीसम, शुऐब खान, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, कमलेन्द्र पाण्डेय, अलका कुशवाहा, अनुराग सिंह, छात्रसंघ के अध्यक्ष आभाष कृष्ण यादव, राहुल यादव पिन्टू, प्रतीक पाण्डेय, टोनी सिंह व पार्टी के सभी पार्षदों आदि ने बुकें व स्मृति चिन्ह भेंटकर अलग-अलग स्वागत किया। यहां पर स्वागत से अभिभूत अखिलेश यादव ने स्वागत करने वालों नौजवानों से कहा कि वोट पड़ने में 72 घण्टे शेष हैं। पूरे उत्साह व जोश के साथ अपने-अपने बूथों पर डटे रहें। आनन्द सेन की जीत तय है। जनता परिवर्तन के मूड में है। अपना 2 बूथ यूथ जीते। पार्टी के चारों युवा फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, शैलेन्द्र यादव, एजाज अहमद, राजेश वर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। सपा नेत्री मुस्कान सावलानी ने अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी में सिन्धी प्रकोष्ठ बनाने के लिये पत्र सौंपा। समाजवादी सन्त सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त भवनाथदास जी अखिलेश यादव को गदा भेंटकर स्वागत किये। फाब्र्स इण्टर कालेज में बने हैलीपैड पर बाबूराम गौड़, बख्तियार खान, इन्द्रपाल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, पारसनाथ यादव, रामअचल यादव, रमापति यादव, जाकिर हुसैन पाशा, चन्दन यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, बसपा महानगर अध्यक्ष जुनैद राईन, रालोद महानगर अध्यक्ष अरविन्द सिंह महन्थ, छात्रनेता राजेश वर्मा, सूरज यादव, इन्द्रसेन पहलवान, अयोध्या के नन्हें मियां, हाजी असद, बलराम यादव, रामदेव यादव, शादमान खान, कृष्ण कुमार पटेल, नीरज जायसवाल, हरेन्द्र यादव, रिक्की यादव, नरेश अग्रवाल, मोहम्मद आसिफ चाॅद, दीपक यादव, देशराज यादव, प्रदीप यादव समाजसेवी, शाहबाज खान लकी, ज्ञान यादव, नरेश गुप्ता, संजीत सिंह, शाहबाज खान लकी, गौरव पाण्डेय, रवि यादव, हसन इकबाल, श्रीचन्द यादव, अनिल यादव, विनय मौर्य मोनू, रजत गुप्ता, शिवांशु तिवारी, माजिद खान, शक्ति जायसवाल, प्रभुनाथ जायसवाल, रवि साहू, मुकेश यादव, पप्पू यादव, मुकेश जायसवाल, बन्टी माखेजा, हरीश सावलानी, तालिब खान सुल्तान अंसारी, रवि यादव, अब्दुल हकीम, अब्दुल कादिर, जंगू भाई, शेरू भाई, मो शोयब आदि ने गर्मजोशी व उत्साह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फूल-मालाओं से स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। यहां पर रैली में आये लाखो की भीड़ देखकर अखिलेश यादव खुश नजर आए। नेताओ व जनता से अपील किया कि 6 मई को आनन्द सेन यादव को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावे। उन्होंने कहा कि ओबीसी sc st मुस्लिम आदि सभी संविधान लोक तंत्र कानून देश जवान किसान विकास आदि के उन्नयन हेतु सपा को जितावे, तभी देश उन्नति कर सकेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






