रिपोर्ट : सेमोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में *उत्तर प्रदेश जनता दल सेक्यूलर* के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता बैठक 19 मार्च को बुलाई गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ने होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों व सम्मानित कार्यकर्ताओं को होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, उन्हें प्रत्येक जनपद में पार्टी संगठन के विस्तार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिससे पार्टी का प्रदेश के सभी जनपदों में विस्तार किया जा सके । बैठक में सीतापुर जनपद में पत्रकार स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हुई हत्या की शोकसभा की गई। तथा निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ अपराधियों को पकड़ कर उन्हें सख्त सजा देने की मांग की गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह के साथ-साथ हेमराज सिंह – प्रदेश उपाध्यक्ष , चंडिका प्रसाद यादव – प्रदेश महासचिव, राजेश सिंह – प्रदेश महासचिव, वेद प्रकाश शास्त्री एवं प्रवक्ता जनपद सीतापुर, वीरेंद्र पटेल – प्रदेश सचिव, धर्मेंद्र कुमार सैनी – शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार – जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर, मनोज कुमार सिंह – प्रदेश सचिव, बच्चू लाल यादव – प्रदेश सचिव आदि पदाधिकारी की उपस्थिति रही और उन्होंने संगठन को विस्तार देने में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






