बहराइच 02 फरवरी। विश्व आर्द्रभूमि दिवस (अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड डे) के अवसर पर वन प्रभाग, बहराइच के तत्वावधान में तहसील-महसी के वन क्षेत्र बहराइच स्थित मैलाताल (विलासपुर) के तट पर आयोजित बर्ड वाचिंग फेस्टिवल के अवसर पर वन्यजीवों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूठन सिंह कुशवाहा इण्टर कालेज हाथी चक तथा आर.के. पब्लिक स्कूल खैरा के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आर.के. पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र रिजवान अंसारी को प्रथम, जूठन सिंह इण्टर कालेज के कक्षा 12 के छात्र आशीष तिवारी व मो. मोनिस को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा कक्षा 10 व 12 के 03 छात्रों राजवीर सिंह, अभय प्रताप सिंह व कन्हैया लाल चैहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया।
सदाबहार मैलाताल के तट पर प्रातःकाल से आयोजित बर्ड वाचिंग फेस्टिवल के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ मैला ताल का भ्रमण कर लालसर, सारस, कामनटील, नीलसर आदि प्रजातियों के पक्षियों को देखा गया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह व उप प्रभागीय वनाधिकारी नानपारा पी.एस. त्रिपाठी द्वारा आर्द्रभूमि की उपयोगिता तथा पक्षियों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी बहराइच डी.के. सिंह सहित अन्य वनाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






