बहराइच 07 मई। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) रम्या आर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारियों के लिए अनिवार्य होगा कि वह एम.पी.एस. एैप के माध्यम से निर्धारित समय पर पोलिंग प्रतिशत की सूचना प्रेषित करेंगे। आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए अनिवार्य होगा कि समस्त पीठासीन अधिकारी रवानगी के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर एम.पी.एस. एैप को डाउनलोड करने से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त ही अपने पोलिंग बूथ के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीडीओ रम्या आर ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 56-बहराइच (अ.जा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान 13 मई तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान 20 मई हेतु पीठासीन अधिकारियों के पद पर तैनात किये गये विभागीय कार्मिकों को अपने स्तर से भी निर्देशित कर दें कि वे सेक्टर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर एम.पी.एस. एैप को डाउनलोड करने से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त ही अपने पोलिंग बूथ के लिए प्रस्थान करेंगे। सीडीओ ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन से सम्बन्धित अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य में किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






