रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौली में, दरवाजा तोड़कर ससुर व सास ने विवाहिता को पीटा,
जिस पर पीडिता की तरफ से स्थानीय थाना पयागपुर में सास तथा ससुर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के साथ मारने पीटने का प्रार्थना पत्र दिया गया है, विवाहित सोनिका ने बताया कि अभी 3 वर्ष पूर्व दिलीप कुमार मिश्रा पुत्र सुरेंद्र मिश्रा के संग रीत रिवाज के साथ विवाह हुआ था। विवाह में मेरे पिता की तरफ से हैसियत मुताबिक दान दहेजा भी दिया गया, परंतु ससुर सुरेंद्र मिश्रा व सास श्रीमती अवधेशा दोनों आए दिन घर में घुसकर मार पीट, कर घर से निकाल दिए जाने की धमकी देते रहे, इसी बात को लेकर शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे घर में घुसकर बाल पकड़ कर मारा पीटा तथा दरवाजा भी तोड़ डाला जिसकी नाम जद, प्रार्थना पत्र थाने पर दिया है। थाना अध्यक्ष कमल शकर चतुर्वेदी ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है, जांच करा कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






