रिपोर्ट : जुनेद बेग
एक वृक्ष मा के नाम पेड लगाओ- पेड बचाओ
वृक्षारोपण जन अभियान 2024-2025 के अंतर्गत
पूरे उत्तर प्रदेश भर मे 36,50 करोड वृक्षारोपण जन अभियान के तहत
बहराइच मे वृक्षारोपण के कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही के कर कमलो द्वारा
आज 20 जुलाई को ग्राम सभा कटहा,विकास खण्ड- तेजवापुर जिला बहराइच मे वन प्रभाग बहराइच की ओर से एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे एक वृक्ष मा के नाम लगाने का संकल्प लेकर आये तमाम स्कूल के बच्चो ने संकल्प लिया और भारी संख्या मे वृक्षारोपण किया गया
इस समारोह मे महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह, नानपारा विधायक, बीएस एफ के कमांडेंट व बहराइच डीएम मोनिका रानी उपस्थित होकर सभी वृक्षारोपण किया
इस समारोह मे वन विभाग के सभी अधिकारी व करमचारी उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






