बहराइच- पहली बार आने पर सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी रहमतुल्लाह अलह की दरगाह पर हाज़री दी और चादर चढ़ाई, अमन चैन की दुआ मांगी इसके बाद सिद्धनाथ मंदिर पर पूजा अर्चना की और शांति, सद्भाव, सौहार्द हिन्दू मुस्लिम एकता बनाए रखने की ईश्वर से प्रार्थना की इसके बाद गुरुद्वारा में जा कर मत्था टेका और बहराइच में अमन शांति , आपस मे मिल जुल कर रहने की प्रार्थना की।
आरिफ मोहम्मद खान साहब ने क़ौमी एक्जेहति की मिसाल क़ायम की और संदेश दिया कि सभी धर्मों के लोगो को आपस में मिल जुल कर प्रेम पूर्वक रहना चाहिए।इस मौके पे तमाम पत्रकार, और ज़िले के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे और उनसे लोगो का मिलने का तांता लगा रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






