विधानसभा से सटे नेहरू बिहार के इलाके में लगातार चार पहिया वाहनों की चोरी की वारदात बढ़ रही है, पुलिस की लचर कार्यप्रणाली व केस खोलने में नाकामी की वजह से चोरों के हौसले बुलंद है, जनता वाहन चोरों से त्रस्त है अपराधी मस्त है। अभी हाल में 27 मई की सुबह 3 बजे के आस पास एक टीवी न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार की गाड़ी इस क्षेत्र से चोरों ने उठा ली। पत्रकार ने तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ-साथ आम नागरिकों से पूछताछ के आधार पर रिपोर्ट तैयार की। तो पता चला कि पत्रकार की गाड़ी चोरी के एक दिन पहले क्षेत्र से एक ब्रीजा गाड़ी भी चोरी हो चुकी है। इस इलाके में चोरी की घटनायें रोजाना बढ रही है। कई आटो के पहिये निकाल लिये गये, कई आटो चोरी हो गये। ऐसे हालात में दिल्ली की जनता सुरक्षित कैसे होगी। पुलिस की कार्यप्रणाली की वजह से लोगों में रोष व्याप्त है। अपराधियों की धरपकड़ करके कार चोरी के केस को खोलने के लिए दिल्ली पुलिस आखिर कब नींद से जागेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






