बहराइच, 31 जुलाई, पत्रकार पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर प्रताड़ित किए जाने को लेकर चले आंदोलन और मिली जीत पर बधाई देने शनिवार को यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) अध्यक्ष टीबी सिंह बहराइच पहुंचे। बहराइच पहुंचे यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष ने एनडीटीवी पत्रकार सलीम सिद्दीकी सहित वहां के अन्य पत्रकार साथियों से भेंट कर उन्हें संघर्ष में सफलता की बधाई दी। पत्रकार सलीम सिद्दीकी पर जमीन विवाद को लेकर पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया था जिसे लेकर जिले के पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया था। यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष ने इस मामले में लगातार प्रशासन से बातचीत कर न्याय दिलाने की मांग की थी।
जिलाधिकारी बहराइच ने पूरे प्रकरण की त्वरित जांच कराई और पत्रकार सलीम सिद्दीकी पर दर्ज मामला झूठा पाया। पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी का तबादला किया गया।
बहराइच पहुंचे यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह ने पत्रकार साथियों को बधाई देते हुए कहा कि एकजुटता और संघर्ष के चलते यह जीत मिली है। उन्होंने पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए बहराइच जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। सिंह ने कहा कि बहराइच के पत्रकारों ने संघर्ष की मिसाल पेश की है। इस मौके पर बहराइच के वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी ने यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष के प्रति आभार जताया और कहा कि मुश्किल वक्त में संगठन ने आगे बढ़कर साथ दिया।
यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह के साथ बहराइच पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में संगठन सचिव अजय त्रिवेदी, राजेश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह और आईएफडब्लूजे राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस शामिल ।