रिपोर्ट : अभय कुमार सिंह
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल दीनांक 29/10/2021 शुक्रवार की शाम को हत्या को लेकर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जनपद लखनऊ थाना हसनगंज क्षेत्र के शिवनग खदरा में स्थित बप्पा मैरेज लॉन में आयोजित शादी समारोह में यही के रहने वाले मोहमद सिद्दीकी के 26 वर्षीय पुत्र तौफीक पर यही के रहने वाले जाकिर जफर इसमइल और राजू ने ताबड़तोड़ तेज धार दार हथियार से हमला कर दिया जिससे तौफीक मौके पर वही गिर गया इलाज के लिये उसके परिवार वाले लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गये जहा डॉक्टर ने तौफीक को मृत्य घोषित कर दिया!
तौफीक के परिजनों का आरोप है की पूर्व में हुई लडाई में दर्ज हुए मुकदमे के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया था जिसके कारण यह घटना हो गयी