रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ
बहराइच । रमज़ान का पहला रोज़ा 24 मार्च को होगा, कल यानि 23 मार्च से मस्जिदों में तरावीह की नमाज़ अदा की जाएगी। लखनऊ समेत सूबे के किसी भी हिस्से से चाँद की तस्दीक़ नही हुई है। मरकज़ी चाँद कमेटी की जानिब से ऐशबाग़ ईदगाह के इमाम मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली और शिया मरकज़ी चाँद कमेटी की जानिब से मौलाना सैफ़ अब्बास नक़वी और दरगाह हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी (रह0) बहराइच चांद कमेटी के रुक्न मौलाना अर्शदुल क़ादरी व कमेटी सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने भी एक प्रेस नोट जारी कर एलान किया है, की कहीं से भी चाँद की तस्दीक़ नही हुई है, ऐसे में कल 30 शाबान होगी और पहला रोज़ा 24 मार्च को होगा ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






