भाजपा की पहली लिस्ट में बारां-झालावाड़ से दुष्यंत व चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी के नाम
कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
कोटा। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने शनिवार को जारी पहली सूची में कोटा-बूंदी सीट पर ओम बिरला, बारां-झालावाड़ सीट पर दुष्यंत सिंह तथा चित्तौड़गढ़ सीट पर सीपी जोशी के नामों की घोषणा की है।
जैसे ही इनके नामों का ऐलान हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
पहली सूची में हाड़ौती की सीटों पर पार्टी ने मौजूदा उम्मीदवारों पर ही भरोसा जताया है। ओम बिरला इसी सीट से मौजूदा सांसद हैं। जबकि दुष्यन्त सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे तथा इसी सीट पर सीटें एमपी हैं। सीपी जोशी भी चित्तौड़गढ़ सीट से मौजूदा सांसद तथा वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






