प्रशिक्षण स्थल का लिया जायज़ा
बहराइच 09 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय व पुलिस प्रेक्षक के.एस.एस.वी. सुब्बा रेड्डी ने बुधवार को किसान डिग्री कॉलेज में संचालित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात् बहराइच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण कर वोटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायज़ा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिषा निर्देश दिये। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक के लाइजनिंग आफ़िसर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व पुलिस प्रेक्षक के लाईजन आफिसर सहायक अभियन्ता, लघु उद्योग निगम, चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






