पीलीभीत। दहेज न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। इससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। मारपीट के दौरान उन्होंने गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर दी। पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जनपद शाहजहांपुर के तहसील पुवाया के गांव मझगवां के रहने वाले झब्बूलाल ले अपनी बेटी रेशमा की शादी चार साल पहले घुघचाई के स्वदेश के साथ में की थी। शादी में मनमाफिक दहेज देने के बावजूद उसका पति के ससुराल वाले खुश नहीं थे।
आए दिन वह रेशमा को प्रताड़ित करने लगे। सात अप्रैल को ससुरालियों ने गर्भवती रेशमा के साथ दहेज को लेकर मारपीट की। इस दौरान पेट पर लात लगने से उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। इसके बाद ससुरालियों ने रेशमा की भी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसके पिता की ओर से पति स्वदेश, रवि, प्रेमलता और सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






