अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का जिला सम्मेलन संपन्न
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी कोटा का 12 वां जिला सम्मेलन सोमवार को कोटा में नयापुरा के आरएमएसआरयू यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों क्रांतिकारी महिलाओं ने भाग लिया।
सीटू महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि जिलाध्यक्ष रजनी शर्मा ने एडवा का झंडा फहराकर सम्मेलन की शुरूआत की। सम्मेलन में उपस्थित सभी महिलाओं ने इंकलाबी नारों के साथ अलग-अलग संघर्षों में शहीद हुए क्रन्तिकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। सम्मेलन की अध्यक्षता समिति की प्रांतीय अध्यक्ष कमला मेघवाल ने की। महासचिव डॉ. सीमा कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रहीं।
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर जताई चिंता
महिला समिति कोटा जिलाध्यक्ष रजनी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्ष कमला मेघवाल ने देशभर में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती हिंसा और असमानता पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक-राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव ज़रूरी है।मुख्य वक्ता डॉ. सीमा जैन ने महंगाई, बेरोज़गारी और लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। दोनों नेताओं ने उपस्थित महिलाओं से आवश्यक मुद्दों पर सड़कों से लेकर संसद तक आवाज़ बुलंद करने का आग्रह किया।
संघर्ष के बिना संभव नहीं न्याय
डॉ. जैन ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए लामबंद होकर सरकार की नीतियों का विरोध करना होगा। संघर्ष के बिना न्याय संभव नहीं है।
सम्मलेन को इन नेताओं ने भी किया संबोधित
सम्मलेन को अखिल भारतीय किसान सभा के दुलीचंद बोरदा, आरएमएसआरयू यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राकेश गालव, जनवादी लेखक संघ के विजय राघव, सीटू के रविंद्र सिंह तथा सीटू जिला महामंत्री उमाशंकर, एसएफआई के प्रेमशंकर मीणा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिनिधियों ने महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही। समिति ने सभी प्रगतिशील ताकतों से इस संघर्ष में सहयोग का आह्वान किया। जिला सचिव हेमलता दलावत ने तीन वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट पर बहस में कैलाशी देवी, सुगना, राधिका, कल्पना शर्मा, ज़रीदा बेगम, पुष्प यादव, संजीदा बेगम तथा रमा देवी ने हिस्सा लिया। जिला संरक्षक पुष्पा खींची ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
नई जिला कमेटी का किया गठन
सम्मेलन में सर्वसम्मति से नई जिला कमेटी का गठन किया गया, जो महिलाओं के सशक्ति करण और सामाजिक न्याय के लिए कार्य करेगी। नवनिर्वाचित कमेटी ने शोषण, हिंसा और आर्थिक विषमता के खिलाफ अभियान तेज़ करने का संकल्प लिया। कमेटी में रजनी शर्मा को अध्यक्ष, रोशिया बनो को सचिव, संजू मीणा को कोषाध्यक्ष, हेमलता दलावत को संयुक्त सचिव तथा चंदा, राधा राठोड, चंद्रकांता, शबनम, रमा, सम्पति तथा रईसा को सदस्य चुना गया।