78 वें दिन भी जारी रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना
कोटा/ इटावा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों में ढाई माह बाद भी सुनवाई नहीं होने से सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बकाया भुगतान की मांग को लेकर जेके फैक्ट्री के मजदूरों को धरने पर बैठे ढाई माह से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने वार्ता की पहल नहीं की है। जिससे मजदूरों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
मजदूर नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार मजदूरों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कर जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों को 500 करोड़ का भुगतान नहीं कर देती, कोटा कलेक्ट्रेट पर जेके मजदूरों का धरना जारी रहेगा।
78 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि मंगलवार को 78 वें दिन धरने को मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड अशोक सिंह, मदन मोहन शर्मा, कामरेड कालीचरण, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड हनुमान सिंह, गिरजा शंकर पांडे, रामभरोस आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। धरने में 78 वें दिन भी दर्जनों की संख्या में जेके फैक्ट्री के मजदूर अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






