रिपोर्ट ;अमरीश अवस्थी
राम बहादुर सिंह इन्टर कालेज कौड़हा तेजवापुर हाई स्कूल व इन्टर मीडिएट के मेधावी टापटेन छात्र एवं छात्राओं ने वर्ष 2025 के माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड में अपना परचम लहराया ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं ने अपने माता पिता विद्दालय के गुरूजनों के अथक प्रयास से प्रतिभा सम्मान में अपना स्थान बनाया ।
प्रधानाचार्य पकज पाठक के कुशल निर्देशन से छात्र एवं छात्राओं ने क्षेत्र का नाम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में अपना स्थान लिया ।
विद्दालय की प्रबन्धक ममता सिंह परिहार बडे़ हर्ष उल्लास से बच्चों के सील्ड मैडल प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया । टापटेन मेधावी सूची के छात्र आकर्षित अवस्थी खुशी जायसवाल खुशबू जायसवाल मनीष अवस्थी संध्या देवी ने श्रेय अपने माता पिता गुरूजनों को दिया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्दालय के प्रबन्धक अमरीश अवस्थी जैतापुर अपने उद्बोधन में आध्यात्मिक शिक्षा को जोड़ते हुये छा्त्र एवं छात्रओं को आशीष वचन प्रदान किया । समारोह में काफी संख्या में अविभावाक क्षेत्र के गणमान्य लोग विद्दालय के शिक्षक अमरेन्द्र पाठक स्वीजल सिंह ममता आदर्श सभी शिक्षक उपस्थित रहें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






