-बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर 95 वें दिन भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना
बकाया भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूर 30 मई को धरनास्थल पर धूमधाम के साथ सीटू का स्थापना दिवस मनाएंगे।
सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि जेके मजदूरों के धरने को शुक्रवार को 95 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है।
जेके फैक्ट्री के मजदूर नेता हबीब खान, उमाशंकर, नरेंद्र सिंह ने कहा कि सीटू संगठन की स्थापना का भारत में 55 वां साल शुरू होने के दो दिन पूर्व कोटा कलेक्ट्रेट पर जेके मजदूरों के धरने को 100 दिन पूरे हो रहे हैं। 30 मई को सीटू के क्रान्तिकारी मजदूर और बन्द जेके फैक्ट्री के संघर्षशील क्रान्तिकारी मजदूर नेता इंद्रा गांधी नगर स्थित सीटू जिला कार्यालय पर मजदूरों के संघर्षों का प्रतीक सीटू का लाल झंडा फहराकर सीटू का स्थापना दिवस कोटा जिले में धरने को आमजन तक ले जाने की शपथ के साथ मनाएंगे।
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राजस्थान राज्य की सरकार हर मेहनतकश वर्ग किसानो, महिलाओं, छात्रों, युवाओं ओर कर्मचारियों के अधिकारों का हनन कर रही है। मजदूरों को कम वेतन देकर आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम करवाने की खुलली छूट कारपोरेट घरानों, उद्योगपतियों को देने का काम कर रही है। कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन योजना ओपीएस को खत्म करके नई पेंशन योजना एनपीएस जबरदस्ती थोपने का काम कर रही है। जिसके विरोध में सहयोगी कर्मचारी संगठन, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में 2 जून को प्रदेश भर के शिक्षकों राजधानी जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे। जिसका सीटू संगठन समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 27 साल से बकाया शेष वेतन 250 करोड़ जो ब्याज जोड़कर 500 करोड़ से अधिक का नहीं कर देती, कोटा कलेक्ट्रेट के पर धरना जारी रहेगा।
95 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
सीटू मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि शुक्रवार को 95 वें दिन धरने को मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, लटूर लाल बैरवा, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड गोपाल शर्मा, कालीचरण सोनी आदि मजदूर नेताओं ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






