रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
शानदार प्रदर्शन के दम पर
राज्य चैंपियनशिप के लिए जय कांत त्यागी ने किया अपना स्थान किया पक्का।
गाजियाबाद। वनस्थली पब्लिक स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद की कक्षा 10 के छात्र जय कांत त्यागी पुत्र कमल कांत त्यागी ने एलेन हाउस पब्लिक स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद में आयोजित जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 78 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर के राज्य चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। जय कांत त्यागी के कोच रिंकू कुमार ने कहा कि उनमें अच्छी क्षमता है और आने वाली चैंपियनशिप में जय कांत त्यागी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






