आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुट रहने की अपील
-शिक्षकों के बीच जागरूकता के लिए चलाए जा रहे वाहन जत्थे का इटावा में किया स्वागत
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश शिक्षकों के नीतिगत स्थानांतरण करने, शिक्षकों की गत सत्रों की बकाया पदोन्नति करने, क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के पदों की स्वीकृति, पुरानी पेंशन योजना का स्थायित्व, शिक्षकों को बीएलओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, राज्य में नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने एवं शिक्षकों के अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर राज्य के शिक्षक 2 जून को जयुपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे।
संगठन के प्रेस प्रवक्ता समी उल्लाह खान ने बताया कि शिक्षकों के बीच जागरूकता के लिए संभाग स्तरीय वाहन जत्था चलाया जा रहा है। जिसके ब्लॉक इटावा में पहुंचने पर ब्लॉक अध्यक्ष कालूलाल मीणा व मंत्री गजानंद बैरवा की अगवानी में जोरदार स्वागत किया गया। पीएमश्री विद्यालय इटावा में आयोजित शिक्षकों की सभा को सम्बोधित करते हुए वाहन जत्थे में शामिल प्रदेश संघर्ष समिति सहसंयोजक महावीर मीणा ने कहा कि राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। जबकि शिक्षकों का यही वर्ग सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। वर्षों से स्थानांतरण की बाट जोह रहे शिक्षकों के साथ वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही प्रथम 100 दिन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण का वादा किया था जो आज डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा है। पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश मीणा ने कहा कि शिक्षकों के सभी संवर्गों की पदोन्नति पेंडिंग है। क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के पद सृजित करके सरकार को शीघ्र पदोन्नति कर रिक्त हुए पदों को स्थानांतरण एवं नई भर्ती से भरकर शिक्षकों व बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष देवशंकर मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पहली व दूसरी कक्षा को आंगनबाड़ी के सुपुर्द करने, पहली कक्षा में प्रवेश की आयु 6 वर्ष करने, संस्थाओं के स्वयं वित्त पोषण, स्थानीय स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा और क्लस्टर विद्यालयों की अवधारणाएं सार्वजनिक शिक्षा को बर्बाद कर नीजीकरण को बढ़ावा देगी। शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने के लिए इसमें संशोधन किए बिना लागू करने का संगठन पुरजोर विरोध करता है।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष व कोटा जिलाध्यक्ष अशोक लोदवाल ने कहा कि इस आंदोलन के तहत कोटा संभाग की जत्था यात्रा मुख्य उपशाखाओं में शिक्षकों की सभाए आयोजित कर व शिक्षकों को जागरूक कर आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए 26 मई को टोंक पहुंचेंगी। टोंक से 27 मई को शिक्षक जयपुर की ओर पैदल कूच करेंगे और 2 जून को राज्य सरकार के खिलाफ राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेंगे। मांगें नहीं मानने पर स्थायी पड़ाव डाला जाएगा। उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश बैरवा के कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों से एकजुट रहते हुए एक के लिए सभी व सभी के लिए एक को चरितार्थ करने की अपील की है।
शिक्षण की गुणवत्ता हो रही प्रभावित
जिला मंत्री धनराज मीणा ने कहा कि गैर शैक्षणिक कार्यों के कारण शिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। जिससे प्रतिवर्ष सरकारी विद्यालयों का नामांकन कम होता जा रहा है। इससे सार्वजनिक शिक्षा कमजोर हो रही है। सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को जारी रखने पर भी ढुलमुल रवैया अपनाया हुआ है। इटावा पहुंची इस जत्था यात्रा में शिक्षकों ने भारी तादाद में उपस्थित होकर अपने हक व अधिकार के संघर्ष को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लिया है।
शिक्षित युवा पीढ़ी के हितों पर कुठाराघात
जिला मंत्री धनराज मीणा ने कहा कि सरकार पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर राज्य कर्मचारियों की राशि वापस करे। तृतीय श्रेणी शिक्षक वर्षों से दूरदराज के जिलों में घर से दूर रहने की पीड़ा भोग रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कारण सरकार अल्प वेतन भोगी संविदा आधारित भर्ती कर स्थायी भर्ती बंद कर बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है जो कि शिक्षित युवा पीढ़ी के हितों पर कुठाराघात है। सरकार की नीति से हजारों विद्यालय बंद होने की कगार पर है।
सभा में ये रहे मौजूद
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा इटावा के प्रेस प्रवक्ता समीउल्लाह खान ने बताया कि आयोजित आमसभा में महावीर मीणा, वेदप्रकाश मीणा, परमानन्द मीणा, रामभरत मीणा, श्याम स्वरूप नायक, हेमराज बैरवा, ओमशंकर मीणा, गजेन्द्र बैरवा, पुरषोत्तम सेन, गिरिराज मीणा, मुकेश मेघवाल, रामावतार मीणा, ललित मीणा, मुकेश बैरवा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
सीटू संगठन ने शिक्षक वाहन जत्थे का किया स्वागत
11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ
शेखावत के आह्वान पर 21 मई से प्रदेश भर में चल रहे शिक्षक वाहन जत्थे का शनिवार को इटावा पहुंचने पर सीटू संगठन की ओर से स्वागत किया गया।
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि इटावा में शिक्षक संघ शेखावत के नेताओं को भरोसा दिलाया कि शिक्षकों के संघर्ष में इटावा के सीटू सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर 2 जून के विधानसभा घेराव में शामिल रहेंगे। साथ ही संघर्ष को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को घेराव में शामिल करने में सहयोग करने का प्रयास करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






