जेके फैक्ट्री की मशीनों को खुर्द-बुर्द करने का मामला
-बकाया भुगतान की मांग को लेकर 80 वें दिन भी जारी रहेगा जेके मजदूरों का धरना
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने 2014 में गठित कमेटी से जेके फैक्ट्री की मशीनों को खुर्द-बुर्द करने के मामले में दुबारा जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाहक की मांग की है। इस बीच मजदूरों का धरना गुरुवार को 80 वें दिन भी जारी रहा।
धरने के संचालक मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने बताया कि जेके फैक्ट्री की मशीनों की चोरी की जांच करने के लिए सरकार ने 2014 में जांच कमेटी का गठन किया था। मजदूरों की मांग है कि उस कमेटी से दोबारा जांच कराई जाए और जांच रिपोर्ट के अनुसार जो भी दोषी पाया जाए सरकार उसके खिलाफ कार्यवाही करे।
धरने को कांग्रेस के अरुण भार्गव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जेके मजदूरों के संघर्ष में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
मजदूर नेता कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड उमाशंकर ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने मजदूरों की मांगों को स्वीकार कर बकाया वेतन भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मजदूरों के हित में लागू नहीं किया तो जल्द ही जेके की मजदूर यूनियनों के नेता सुप्रीम कोर्ट जाकर सरकार के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज करवाएंगे। जिसकी तैयारी मजदूर नेता कर चुके हैं।
80 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 80 वें दिन धरने को मजदूर नेता हबीब खान, कांग्रेस के अरुण भार्गव, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड उमाशंकर, कामरेड अली मोहम्मद, गोपाल शर्मा, मदन मोहन शर्मा, कालीचरण सोनी, हनुमान सिंह, लटूर लाल आदि ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






