Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 22, 2025 8:53:03 PM

वीडियो देखें

देश की सुरक्षा और सेना पर उंगली उठाने वालों को प्रखरता से जवाब दें – भगतसिंह कोश्यारी

देश की सुरक्षा और सेना पर उंगली उठाने वालों को प्रखरता से जवाब दें – भगतसिंह कोश्यारी

रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार

गाजियाबाद। आपातकाल के 50 वर्ष पर सरस्वती विद्या मंदिर फरीदनगर में दो दिवसीय लोकतंत्र सैनानी मिलन कार्यक्रम के समापन पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने लोकतंत्र सेनानियों के सम्बोधित करते हुए कहा कि एक समय पर आप सभी ने लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष किया था। वर्तमान का समय देश की सुरक्षा को बचाने का है और आप सभी को आज देश सुरक्षा और सेना पर उंगली उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए बाहर के दुश्मनों से अधिक खतरनाक देश के अंदर छुपे हुए दुश्मन है। उनको पहचान कर जवाब देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आपदा को अवसर बनाया और कोरोना के काल में वैक्सीन बनाकर के पूरे विश्व को भारत की वैज्ञानिकता के बारे में ज्ञान कराया। पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद का जवाब देते हुए कहा कि कुछ ही दिन पूर्व भारत ने जिस प्रकार से आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके भारत के द्वारा निर्मित स्वदेशी नवीन शस्त्रों का प्रदर्शन किया जिसे देखकर पूरा विश्व आश्चर्यचकित है आज विश्व ने हमारी सैन्य शक्ति का भी लोहा माना है। हम सबको एक बात सदा ध्यान में रहनी चाहिए भारत माता ही हमारे लिए सब कुछ है और उसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है ।आपातकाल की प्रसव पीड़ा से पैदा हुए हम कार्यकर्ता देश को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाएं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महावीर जी ने आपातकाल के विरुद्ध आंदोलन की भूमिका और संघर्ष की विस्तृत चर्चा की और उन्होंने कहा कि आज जो लोग संविधान को हाथ में लेकर संविधान की रक्षा की बात करते हैं उन्हीं की सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों पर समय कितने अम्मानवी अत्याचार किए थे जिसे हम सभी प्रत्यक्ष उदाहरण है इसलिए आज हमें फिर से संविधान और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अटल ने बोलते हुए कहा आज फिर एक नई क्रांति की आवश्यकता है जो भारत को फिर से विश्व का सिरमौर बनाएगी। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया और भारत के मूल मंत्र वसुदेव कुटुंबकम की याद डिकर सबको बताया कि भारत सदा इसी सूत्रा का पालन करता आया है और यही विश्व की शांति का मार्ग है जो भारत से होकर के जाता है।

कार्यक्रम में मंचासीन प्रसिद्ध कथावाचक अरविंद भाई ओझा कथा व्यास ने सभी को आशीर्वचन देते हुए कहा आज हमारा कर्तव्य है कि हम संसार से जाने से पूर्व हम नई पीढ़ी को लोकतंत्र और राष्ट्र प्रेम से जोड़कर जाएं। मनीराम प्रचारक , गोविंद भारद्वाज नारनौल व पवन गोयल महामंत्री ग्राम विकास समिति उपस्थित रहे । मंच का संचालन विश्व बंधु सचदेवा के द्वारा किया गया और सर्वव्यवस्था प्रमुख आनंद और रणपाल ने सभी के सहयोग के लिए बाहर से आए लोकतंत्र सेनानियों का धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम में आठ प्रान्तों से लगभग ढाई सौ लोग लोकतंत्र सेनानी उपस्थित रहे जिनमे सत्यप्रकाश 105 वर्ष के थे। अन्य लोगों में रमेश सिंह राघव, मनीष प्रकाश, डॉ आर के पाठक, रामप्रसाद लखनऊ, दीपचंद, अशोक महेश्वरी, हीरालाल, अलीगढ़ व नयन सिंह मुरादाबाद आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *