मूसलाधार बारिश के बीच भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना
कोटा/ इटावा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर चल रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना शुक्रवार को 137 वें दिन भी जारी रहा।
सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि जेके मजदूर यूनियनों के नेतृत्व में मजदूर अपने 28 साल से बकाया वेतन की मांग को लेकर कोटा जिला कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर डटे हुए हैं। सीटू के बैनर तले धरने का नेतृत्व कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, पुष्पा खींची, रोशिया, और जाहिदा बानो कर रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि जब तक सरकार जेके फैक्ट्री से बकाया वेतन का भुगतान नहीं करती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि 18 फरवरी 2025 से शुरू हुए इस आंदोलन के दबाव में सरकार ने फैक्ट्री की लीज डीड रद्द कर अराफात को बेदखल कर दिया और फैक्ट्री को अपने अधीन ले लिया। लेकिन मजदूरों काे बकाया वेतन अभी तक नहीं मिला।पिछले 14-15 दिनों से कोटा में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद दर्जनों मजदूर अपने परिवारों और बच्चों के साथ धरने पर डटे हुए हैं। कामरेड नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। 28 साल का बकाया वेतन, जो ब्याज सहित 500 करोड़ रुपये से अधिक है, जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। साथ ही, बंद पड़ी जेके फैक्ट्री को पुनः शुरू कर कोटा के बेरोजगार युवाओं और मजदूरों के बच्चों को रोजगार दे।
137 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
सीटू मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 137 वें दिन शुक्रवार को धरने को कामरेड हबीब खान, उमाशंकर, कालीचरण सोनी, अली मोहम्मद, मदन मोहन शर्मा, हनुमान सिंह, केदार जोशी, पुष्पा खींची, रोशिया, जाहिदा बानो और रमा रघुवंशी ने संबोधित किया। जबकि धरने का संचालन कामरेड अशोक सिंह ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






