ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर कोटा में तहफ़्फ़ुज़-ए-औकाफ कमेटी के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कन्वीनर गुलशेर अहमद और नियाज़ अहमद निक्कू ने बताया कि धरने में सरपरस्त शहर काजी ज़ुबैर अहमद साहब, मौलाना फज़ले हक़ साहब, मौलाना सईद मुख़्तार साहब, कैथून क़ाज़ी मौलाना अलाउद्दीन अशरफी साहब, मौलवी मक़सूद साहब मौजूद रहे।उपमहापौर सोनू कुरैशी, कामगार कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान खान, एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष अशफ़ाक़ हुसैन, वेलफेयर पार्टी के प्रदेश सचिव सैफुल्लाह खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू, मदरसा बोर्ड जिलाध्यक्ष शाहिद मुल्तानी, किसान नेता मंजूर तंवर, एडवोकेट अख्तर खान अकेला, एडवोकेट जहीर अहमद, पार्षद सोनू अब्बासी, इसरार मोहम्मद, इरफान घोसी, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सलीम अब्बासी, सीए इस्लाम खान, किफायत शेख़, शेर खान अंसारी, अरशद अंसारी, इंजीनियर कुद्दूस, जहूर अहमद, सलीम खान, राजा वारसी आदि समाजसेवी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






