राजीविका संविदा कर्मचारी यूनियन (सीटू) की कोटा जिला इकाई की प्रथम बैठक सम्पन्न
लेबर कोड सहित कई समस्याओं को लेकर सभी ट्रेड यूनियनों ने किया है हड़ताल का आह्वान
कोटा। राजीविका संविदा कर्मचारी यूनियन (सीटू) की कोटा जिला इकाई की प्रथम बैठक सोमवार को नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड परिसर में आयोजित की गई। जिसमें 9 जुलाई को प्रस्तावित ट्रेड यूनियनों की आम हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन की अध्यक्ष शारदा देवी, सचिव गुड्डी बाई और कोषाध्यक्ष संतोष ने संयुक्त रूप से की। राज्य उपाध्यक्ष कैलाश कंवर, सीमा और कोटा सीटू केंद्र से कॉमरेड अली मोहम्मद उपस्थित रहे।सचिव गुड्डी बाई ने बताया कि राजस्थान में राजीविका संविदा कर्मचारी महिलाओं का शोषण हो रहा है। उन्हें कम वेतन पर काम करने को मजबूर किया जाता है और बिना सूचना के नौकरी से हटा दिया जाता है। वर्ष 2024 से हजारों संविदा कर्मचारी महिलाएं बेरोजगार होकर घर बैठी हैं। उन्होंने स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर जिला कलेक्टर, विधायकों और सांसदों को कई बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसीलिए एकजुट होकर आंदोलन की आवश्यकता है। बैठक में श्रम संगठन, अखिल भारतीय संगठन और राजीविका यूनियन (सीटू) के सदस्यों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने का प्रस्ताव पारित किया। राज्य उपाध्यक्ष कैलाश कंवर ने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने और जिले की सभी संविदा कर्मचारी महिलाओं को एकजुट कर आंदोलन तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है। संविदा कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा और स्थायी नियुक्ति तभी मिलेगी, जब संगठन मजबूत होगा और संघर्ष के दम पर सरकार को मजबूर किया जाएगा।
सीटू की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन
सीटू के अली मोहम्मद ने कहा कि सीटू हर तबके के मजदूरों और कर्मचारियों के हक-अधिकारों के लिए संघर्ष करता है। उन्होंने संविदा कर्मचारी महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़कर आंदोलन करने का आह्वान किया और कोटा सीटू की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
बैठक में ये महिला कर्मचारी रहीं शामिल
जिला सचिव गुड्डी बाई ने बताया कि बैठक में शारदा देवी, गुड्डी बाई, संतोष, सुनीता, सुशीला, कमलेश, सोना, कोमल बैरागी, नीलोफर, रेखा शर्मा, सोनू कंवर, लक्ष्मी दाधीच, सुनीता सुमन, कमलेश मीणा, मंजू कुशवाह, धोला कुमारी सहित कई राजीविका सविधा कर्मचारी महिलाएं और सीटू सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






