राजसमंद । युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने महती कृपा करके मुनि श्री संजय कुमार जी स्वामी आदि तीन संतों का चातुर्मास रेलमंगरा में फरमाया है उसके बाद बराबर तेरापंथ सभा और युवक परिषद आदि संस्थाएं समय-समय पर मुनि श्री के दर्शन सेवा का लाभ ले रहे हैं और आध्यात्मिक कार्य के लिए मार्गदर्शन ले रहे हैं उसी क्रम में आज सभा के अध्यक्ष मुकेश मेहता , मंत्री रमेश ढालावत एवम् तेयुप मंत्री सौरभ लोढा , स्वतंत्र मेहता , दिलीप लोढ़ा , सज्जन मेहता , गोपाल सेठिया और महिला मंडल से इंदिरा मेहता ने मुनिश्री से निवेदन किया की आप जल्दी से जल्दी रेलमंगरा पधारो और हमें आध्यात्मिक लाभ दो मुनि प्रकाश कुमार जी से चतुर्मास प्रवेश के लिए चर्चा की मुनि श्री ने फरमाया समाज का आपसी सोहार्द भाव बना रहे। जुलाई के पहले सप्ताह में प्रवेश करने का विचार कर रहे हैं ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






