माकपा की बैठक में 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन का प्रस्ताव पास
कोटा के नयापुरा स्थित आरएमएसआरयू ऑफिस में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी कोटा की बैठक कामरेड दुलीचंद बोरदा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें राज्य कमेटी से कोटा जिला प्रभारी कामरेड सुमित्रा चोपड़ा मौजूद रहीं।
बैठक की शुरूआत में सभी पार्टी सदस्यों ने जम्मू कश्मीर कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला सैक्रेटरी कामरेड हबीब खान ने मीटिंग का एजेंडा रख पार्टी की रिपोर्ट पेश की। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। पार्टी प्रभारी कामरेड सुमित्रा चौपडा ने पार्टी की केंद्रीय कमेटी की 24 वें सम्मेलन की रिपोर्ट विस्तार से रखी। केंद्रीय कमेटी द्वारा लिए गए निर्णयों को जिला कमेटी में लागू करने की अपील की। साथ ही पार्टी की सदस्यता बढ़ाने व ब्रांचों की नियमित मीटिंगें बुलाने और पार्टी सदस्यों को जन संघर्षों में शामिल करने पर जोर दिया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी तहसील कमेटियों, नगर कमेटी और ब्रांच कमेटी की रिपोर्ट पेश की।
जेके मजदूरों के आंदोलन को तेज करने पर जोर
पार्टी सचिव मंडल के सदस्यों कामरेड राकेश गालव, उमाशंकर, नरेंद्र सिंह ने जेके मजदूरों के आंदोलन को मजबूती से लड़ने और सभी मजदूरों को एकजुट होकर अनुशासन में रहकर आगे बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही धरने का संचालन तीनों यूनियनों के महामंत्री हबीब खान, नरेंद्र सिंह व उमाशंकर द्वारा किए जाने का पार्टी ने निर्णय लिया।
20 मई की हड़ताल का पुरजोर समर्थन
सभी पार्टी सदस्यों ने मजदूरों की 20 मई की प्रस्तावित हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया और जिले भर में हड़ताल में मजदूरों के साथ शामिल होने का प्रस्ताव पारित सभी की सहमति से किया।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में गोपाल कृष्ण, बद्रीलाल सेन, चतुर्भुज पहाड़िया, रजनी शर्मा, अली मोहम्मद, मुरारीलाल बैरवा, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






