सीटू सदस्यों और निर्माण मजदूरों ने इटावा में धूमधाम से मनाया मजदूर दिवस
इटावा के वार्ड न. 6 गैंता रोड स्थित सीटू कार्यालय के मजदूर किसान भवन पर प्रात: 8 बजे निर्माण मजदूरों ने सीटू यूनियन अध्यक्ष कामरेड देवीशंकर महावर के नेतृत्व में सीटू का झंडा फहराकर धूमधाम के साथ मजदूर दिवस मनाया। कामरेड गोपाल लाल, अमोलक चंद महावर, किसान सभा संयुक्त सचिव कामरेड भवानी शंकर कुशवाह, महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने मजदूर दिवस पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सीटू सदस्यों और मजदूरों ने 1886 में शिकागो में काम के 8 घंटे करने को लेकर किए गए संघर्ष में शहीद हुए क्रान्तिकारी मजदूर साथियों को 2 मिनट का मौन रखकर व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।यूनियन अध्यक्ष कामरेड देवीशंकर, महामंत्री मुरारी लाल बैरवा ने मजदूरों से 20 मई को होने वाली मजदूरों की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में राकेश कुमार, रवि प्रकाश, मानक चंद, राजू लाल, कमल महावर, दिनेश कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों निर्माण मजदूर और सीटू सदस्य उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






