Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 4, 2025 1:18:51 AM

वीडियो देखें

धरना स्थल पर कल धूमधाम के साथ मनाएंगे मजदूर दिवस

धरना स्थल पर कल धूमधाम के साथ मनाएंगे मजदूर दिवस

ट्रेड यूनियनों की 20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर तैयारी शुरू

-71 वें दिन भी जारी रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना

बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने गुरूवार को धरना स्थल पर ही मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया है। वहीं संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि‌ बकाया भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से चल रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना कोटा कलेक्ट्रेट पर 71 वें दिन भी जारी रहा।

71 वें धरने का संचालन करते हुए कामरेड अशोक सिंह ने कहा कि फिर से जेके फैक्ट्री के मजदूर कोटा मे इंकलाब के नारे को बुलंद करेंगे।

वहीं 71 वें दिन मंगलवार को धरने काे संबोधित करते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों की दलाली करना बन्द करे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को कोटा जिले के मजदूरों और आमजनता के हित में जल्द लागू करे। 27 साल से जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का जो 250 करोड़ से अधिक शेष है, उसको 27 साल के ब्याज सहित 500 करोड़ का भुगतान कराने की दिशा में कदम बढ़ाए।

 

फैक्ट्री की जमीन को छोटे भूखंडों में बांटने की चल साजिश

 

वहीं धरने के संचालक व सीटू के मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने कहा कि धरने को आज 71 दिन हो चुके हैं। लेकिन जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से मजदूरों से वार्ता नहीं की जा रही है। ना ही फैक्ट्री की मशीनों को चोरी कर खुर्दबुर्द करने वाले आराफ़ात पर कोई ठोस कार्यवाही की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराने के बजाय यह दमनकारी व मजदूर विरोधी सरकार फैक्ट्री की बेशकीमती हजारों बीघा की जमीन को छोटे-छोटे आवासीय भूखंडों में भूमि परिवर्तन कराने के लिए कोटा के दिल्ली में बैठे बड़े नेताओं के माध्यम से राज्य सभा से प्रस्ताव पारित कराने की कोशिश कर रही है। जेके‌ फैक्ट्री के मजदूर इस साजिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। धरने को और ज्यादा मजबूत करेंगे।

 

सरकार के रवैये से मजदूरों में रोष

 

सीटू के मजदूर नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के इस मजदूर विरोधी रवैये से जेके फैक्ट्री के मजदूरों में रोष व्याप्त है। संघर्ष को मजबूत करने के लिए 1 मई को मनाए जा रहे मजदूर दिवस पर एकजुटता दिखाएंगे। जिले भर में मजदूर इसी आह्वान के साथ 1 मई को कोटा पहुंचेंगे। उन्होंने सभी से धरना स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की।

 

71 वें दिन इन्होंने किया संबोधित

 

सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि धरने के 71 वें दिन संचालक व सीटू के मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, मदन मोहन शर्मा, कालीचरण सोनी, महिला मजदूर नेता सीमा तबस्सुम, जाहिदा बानो आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। इस बीच धरना स्थल पर दर्जनों महिलाएं, जेके मजदूर और सीटू सदस्य मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *