बहराइच 03 मई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील नानपारा में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, उप जिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्य सिंह, पीडीडीआरडीए अरूण कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अंश निर्धारण से सम्बन्धित अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पैमाईश से सम्बन्धित सभी प्रकरणों को समयबद्धता के साथ निस्तारित कर उन्हें दर्ज करने की कार्यवाही की जाय। डीएम ने कहा कि अंश निर्धारण हो जाने से भूमि विवाद से सम्बन्धित वादों में स्वतः कमी आयेगी। डीएम ने कहा कि धारा 24 के मामलों में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और कुर्रा दाखिला में लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उन्हें निलम्बित करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
डीएम ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर चक मार्गों को पटवाने का कार्य शीघ्र कराएं। लेखपालों का निर्देश दिया गया कि चकमार्गों की पैमाईश कराकर खण्ड विकास अधिकारी को लिखित सूचना उपलब्ध करा दीे जाये। डीएम ने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों में फरियादी को एक पटल से दूसरे पटल पर अनावश्यक रूप से दौड़ाने की प्रवत्ति ठीक नहीं होती है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बात का प्रयास किया जाय कि पीड़ित व्यक्ति की समस्या का समाधान कम से कम समय में हो जाय। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए डीएम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र का भ्रमण कर पोखरों और तालाबों को भरवाया जाय जिससे आमजन व मवेशियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
उल्लेखनीय है कि तहसील नानपारा में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 38 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों महसी में प्राप्त 35 में 04, सदर बहराइच में प्राप्त 24 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 54 में 06, पयागपुर में प्राप्त 29 में 03 तथा मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 20 में 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
इस अवसर पर बीएसए आशीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






