पलियाकलां मे गौरीफंटा बॉर्डर पर भारतीय नागरिकों को नेपाल में प्रवेश न होने के कारण धरना प्रदर्शन करने की नहीं
अनुमति
गगनमिश्रा ।।।।।।
नेपाल शासन प्रशासन के खिलाफ व्यापारी नेता रवि गुप्ता के धरना प्रदर्शन को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति*
*-कोविड-19 और धारा 144 का हवाला देकर गौरीफंटा कोतवाली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने परमिशन देने से किया इनकार*
*-गौरीफंटा बॉर्डर पर रोजाना आ रही हजारों नेपालियों की भीड़ से नहीं फैल रहा कोरोना संक्रमण और न ही धारा 144 का हो रहा उल्लंघन,*
*-गौरीफंटा बॉर्डर पर नेपाल सीमा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, काठमांडू तक धरना प्रदर्शन की नेपाल प्रशासन ने भेज दी है रिपोर्ट*
*-7 दिसंबर यानी आज नेपाल शासन प्रशासन के खिलाफ व्यापारी नेता रवि गुप्ता बॉर्डर पर करने वाले थे धरना प्रदर्शन रवि गुप्ता का कहना है वह लगातार बॉर्डर खुलवाने का प्रयास जारी रखेंगे क्योंकि यहां भारतीय नागरिकों एवं सीमावर्ती व्यापारियों जो कि इस समय बहुत कठिनाई के दौर से गुजर रहे हैं उनके हित की बात है और फिलहाल आज होने वाला धरना स्थगित है आगे की रूपरेखा मीडिया के माध्यम से वह अवगत कराएंगे*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






