बहराइच शहर के छावनी रोड स्थित एच डी एफ़ सी की घण्टा घर ब्रांच पर आज शुक्रवार से ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये गोल्ड लोन का शुभारंम्भ किया गया।
माडर्न पुलिस स्कूल की प्राचार्या श्रीमती निशा सिंह ने नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी रेहान खां की उपस्थिति में फीता काटकर इसका उदघाटन किया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
ब्रांच मैनेजर फिरोज इक़बाल ने बताया कि इस ब्रांच पर बहुत ही सस्ते दर पर गोल्ड लोन की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी लोन सुविधा के शुभारंम्भ से बैंक के खातेदारों व अन्य जरूरत मन्दों को परेशान नही होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा नानपारा कैसर गंज रुपईडीहा खुटेना पयागपुर जरवल महसी मिहींपुरवा समेत पूरे जिले के ग्राहकों को उपलब्ध रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






