प्रशासन की तरफ से अभी तक नहीं हुई पहल
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जेके फैक्ट्री के मजदूरों का आंदोलन जारी
कोटा/ इटावा। बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर चल रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने को शुक्रवार को पूरे दो महीने हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से इनको इंसाफ दिलाने के लिए कोई पहल कदमी होती नजर नहीं आ रही है। एक तरफ जहां मजदूरों को कई सामाजिक, राजनैतिक और मजदूर-किसान संगठनों का समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी कानों में उंगलियां डाले बैठे हुए हैं।
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि कोटा कलेक्ट्रेट पर मजदूरों का धरना गुरूवार को 59 वें दिन भी जारी रहा। वहीं 59 वें दिन धरने का संचालन कॉमरेड अशोक सिंह ने किया। मजदूर नेता नरेंद्र सिंह, उमाशंकर, कालीचरण, गोपाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण पिछले 59 दिन से कोटा का मजदूर अपने खून पसीने की कमाई के लिए संघर्ष कर रहा है। जेके फैक्ट्री के बन्द होने के 27 साल बाद भी सरकार की तरफ 4200 मजदूरों का 500 करोड़ से अधिक का वेतन बकाया है। 2 साल से अधिक समय पहले मजदूरों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका हुआ है। लेकिन सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करवाने की पहल नहीं की जा रही है। जिससे मजदूरों में लगातार सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सरकार की नजर जेके फैक्ट्री की हजारों करोड़ की बेशकीमती जमीन पर है। जिसे वो अपने फायदे के लिए अपने कारपोरेट मित्रों और भूमाफियाओं में बांटना चाहती है। इसे सीटू और जेके फैक्ट्री के मजदूर सहन नहीं करेंगे।
जाया नहीं जाने देंगे मजदूरों की कुर्बानी
मजदूर नेताओं ने कहा कि हम उस लाल झंडे के सिपाही हैं जिन्होंने कोटा को औद्योगिक नगरी बनाने और कोटा में बसी कच्ची बस्तियों के लोगों को पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ, शिक्षा आदि दिलाने के साथ ही प्रदेश और देश के मजदूरों को बोनस दिलाने के संघर्ष में अपने 8 जांबाज साथियों की कुर्बानी दी है।हम अपने शहीद साथियों की कुर्बानियों को जाया नहीं जाने देंगे। कोटा को फिर से शिक्षा नगरी के साथ औद्योगिक नगरी बनाने का काम इस संघर्ष के माध्यम से करेंगे। हर हाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को कोटा के विकास के लिए लागू करवा कर रहेंगे।
59 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
सीटू मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 59 वें दिन धरने को कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड उमाशंकर, कामरेड कालीचरण, कामरेड गोपाल शर्मा, अली मोहम्मद, सलाम भाई, हनुमान सिंह, केदार जोशी, हुसैन मोहम्मद मंसूरी, यार मोहम्मद, मगल सिंह, ओमप्रकाश पाल, मदन मोहन शर्मा आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






