रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
चांदनी चौक की बदहाली को लेकर सीटीआई ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
चांदनी चौक की ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत को वापस लौटाया जाए- सीटीआई
चांदनी चौक में अव्यवस्था और अतिक्रमण का बोलबाला – सीटीआई
शाहजहांनाबाद डेवलपमेंट कारपोरेशन का पुनर्गठन करे दिल्ली सरकार- CTI
सौंदर्यीकरण के बावजूद ऐतिहासिक चांदनी चौक दुर्दशा का शिकार है ,
लालकिला के सामने से फतेहपुरी तक मुख्य सड़क पर अव्यवस्था ही अव्यवस्था नजर आ रही है ,
दिल्ली में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री सीटीआई ने चांदनी चौक के वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है ,
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शहाजहांनाबाद रीडिवलेपमेंट कॉरपोरेशन (SRDC) के जरिए 2021-22 में चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण किया था,
लेकिन प्रोजेक्ट पूरा होने के 4 साल बाद चांदनी चौक अब बदहाली का शिकार है ,
अब यहां की देख-रेख नहीं हो रही है, जगह-जगह गंदगी दिखाई पड़ती है, पटरी बाजार लग रहा है, बेघरों का जमावड़ा लग गया है। अतिक्रमण की वजह से चलना मुश्किल हो गया है।
SRDC का अतापता नहीं है ,
सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस भी सक्रिय नहीं है। यहां लालकिला, जैन मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, फतेहपुरी, जामा मस्जिद, चर्च, थोक बाजार हैं, देश-दुनिया से लोग आते हैं। यहां के ताजा हालात देखकर खराब अनुभव पर्यटक ले जा रहे हैं।
बृजेश गोयल ने बताया कि चांदनी चौक ऐतिहासिक मुगलकालीन बाजार है और पूरे विश्व में अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए मशहूर है ,
हमने CM से गुहार लगाई है कि हाईलेवल कमिटी बनाई जाए, जो चांदनी चौक का दौरा करे।
इसके साथ ही शहाजहानाबाद डेवलपमेंट कारपोरेशन का भी पुनर्गठन किया जाए
और चांदनी चौक की विरासत को फिर से लौटाने का प्रयास किया जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






