अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ब्रांच लाडपुरा का सम्मेलन संपन्न
-नई कार्यकारणी का किया गठन
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ब्रांच लाडपुरा का सम्मेलन मरियम बाई की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। जिसमें संयोजक रजनी शर्मा ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया।
नई कमेटी में अध्यक्ष पद पर रोशिया अंसारी को चुना गया। वहीं महामंत्री के पद के लिए रईसा, कोषाध्यक्ष जरीना बेगम, उपाध्यक्ष के लिए शाहिदा, मरियम बाई को चुना गया है। संजीदा बाई, बानो बी, सलमा, शकीला, नाजिया सदस्य चुना गया।
जिला सम्मेलन 21 अप्रैल को
ब्रांच सम्मेलन में आगामी 21 अप्रैल को जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सदस्यता अभियान को समय से पूरा करने का भी निर्णय किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






