दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिवक्ताओं को नए साल का तोहफा देंगे। वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 9.08 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रेट मुख्यालय एवं तहसील सदर में बनने वाले मल्टी स्टोरी अधिवक्ता चेंबर की आधारशिला भी रखेंगे।
अधिवक्ता इस भवन की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट में उनके बैठने के लिए कोई मुफीद जगह नहीं है। तमाम अधिवक्ता तो पेड़ और टिनशेड के नीचे बैठते हैं जहां सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में होती है। कलेक्ट्रेट में इस शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों पूरी हो गईं हैं।
डीएम कार्यालय के पास टेंट एवं मंच का निर्माण किया गया है जहां से मुख्यमंत्री भवन के शिलान्यास के साथ ही अधिवक्ताओं को संबोधित भी करेंगे। उनके आगमन को लेकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की शुक्रवार को सफाई कराई गई।
परिसर में जो सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं थी उनकी भी मरम्मत कराई गई है। बता दें कि 4.54 करोड़- 4.54 करोड़ की समान लागत से कलेक्ट्रेट और सदर तहसील में अधिवक्ता चेंबर्स भवन का निर्माण होगा। इन दोनों ही भवनों की कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को बनाया गया है।
*आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ————————————*
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आएंगे। सीएम हेलीकाप्टर से 12:15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से 12:25 बजे कलेक्ट्रेट जाएंगे।
*सीएम कलेक्ट्रेट व सदर तहसील में अधिवक्ता चेंबर्स भवन का शिलान्यास करेंगे इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। एक घंटे बाद 1:25 बजे मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट परिसर से गोरखनाथ मंदिर प्रस्थान कर जाएंगे। दोपहर 2:15 बजे सीएम कैंपियरगंज तहसील के जेपी इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर तीन बजे से चार बजे तक इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैंपियरगंज क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण के साथ वहां की तहसील में अधिवक्ता चेंबर्स की आधारशिला रखेंगे।* *कैंपियरगंज से चार बजे प्रस्थान कर 4:45 बजे वह मंदिर पहुंच जाएंगे।*
*सीएम के रविवार के कार्यक्रमों के बारे में मिनट टू मिनट जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, तीन जनवरी को मुख्यमंत्री सबसे पहले गोरखपुर क्लब पहुंचेंगे, जहां वह शहर व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और संबोधित भी करेंगे। इसके बाद सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज जाएंगे।*
*मुख्यमंत्री सहजनवां विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सहजनवां तहसील परिसर एवं बांसगांव तहसील परिसर में अधिवक्ता चेंबर्स भवन की आधारशिला रखेंगे। इस तरह गोरखपुर दौरे पर इस बार मुख्यमंत्री पांच तहसीलों में अधिवक्ताओं को चेंबर्स भवन का तोहफा देंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






