बहराइच 05 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) हेतु नवीन समय सारणी जारी की गयी है। जिसमें कक्षा 09 व 10 में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के लिए नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि 21 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गयी है। सभी अर्ह छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की गयी है कि निर्धारित तिथि से पूर्व वेबसाइट स्कालरशिप डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर भरकर अपने विद्यालयों में जमा करना सुनिश्चित करें।
यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि नवीन समय सारणी के अनुसार शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आॅनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का मिलान, आॅनलाइन आवेदन प्राप्त करने, सत्यापित, वापस एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही 02 फरवरी 2021 तक पूर्ण की जानी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






