Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, July 5, 2025 3:00:05 PM

वीडियो देखें

किसान कल्याण मिशन के अवसर पर ब्लाक रिसिया में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

किसान कल्याण मिशन के अवसर पर ब्लाक रिसिया में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

बहराइच 06 जनवरी। प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योगों को विकसित कर प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के उद्देश्य से संचालित ‘‘किसान कल्याण मिशन’’ के अवसर पर जनपद के सात विकास खण्ड कैसरगंज, महसी, चित्तौरा, रिसिया, मिहींपुरवा, पयागपुर एवं शिवपुर मुख्यालयों पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह के साथ ब्लाक रिसिया में आयोजित किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा अन्य अधिकारियों एवं अतिथियों के साथ कृषि प्रदर्शनी में ऊर्जा, कृषि, एन.आर.एल.एम., पशुपालन, विकास, रेशम, खाद्य एवं रसद, मण्डी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों व गैर संरकारी संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया।
इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने अन्य अतिथियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के 14 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र, पशु पालन विभाग द्वारा संचालित अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम के तहत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म मशीनरी योजना के तहत 06 लाभार्थियों को पम्पसेट व 01 स्वयं सहायता समूह को ट्रैक्टर, उद्यान विभाग द्वारा संचालित शाक भाजी कार्यक्रम के तहत 11 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया तथा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 05 अति कुपोषित बच्चों को स्वच्छता किट व घी तथा 05 बच्चों को अन्नप्रासन कराया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा दिया है। इस नारे के साथ देश के किसानों के लिए एक सन्देश है कि कृषि में नई-नई तकनीक का समावेश करें तथा कृषि आधारित अन्य गतिविधियों पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योगों को अपनाकर अपनी वर्तमान आय को दोगुना करने का प्रयास करें। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि कृषि विविधीकरण को अपनायें तथा अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करें ताकि आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी बेस्ट हो। इससे आपको अपने उपज की अच्छी कीमत प्राप्त होगी। सी.डी.ओ. ने किसानों का आहवान किया कि प्रदेश स्तर पर सम्मानित जनपद के किसानों से प्रेरणा लेकर आगे बढं़े। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी किसानों को नववर्ष की बधाई भी दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संचालित केन्द्र व राज्य सरकार बिना किसी भेद-भाव के सबका साथ-सबका विकास के एजेण्डे पर कार्य कर रही है। गाॅव, गरीब व किसानों का उत्थान केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री सिंह ने कहा कि देश के किसान खुशहाल हांे और उनका सम्मान बरकरार रहे इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार अनेकों योजनाएं संचालित कर रही हैं। श्री सिंह ने किसानों का आहवान किया कि जैविक खेती को बढ़ावा दें जिससे कि उपज की लागत में कमी आये। उन्होंने कहा कि उपज की लागत में कमी आने से सीधे किसानों को लाभ होगा। उन्होंने किसानों का आहवान किया कि खेती किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों एवं व्यवसाय को भी अपनायें।
हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी रणंजय सिंह व विशिष्ट अतिथि इन्द्र बहादुर सिंह व जिला पंचायत सदस्य राजू निगम सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा किसानों का आहवान किया कि खेती के साथ-साथ कृषि आधारित अन्य गतिविधियों को भी अपनायें ताकि आपकी आय दोगुना हो सके। उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा करते हुए किसानों का आहवान किया कि योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। जबकि खण्ड विकास अधिकारी रवि शंकर प्रधान ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। रहे। यहाॅ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 400 महिला व 320 पुरूष कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ए.डी.ओ. कृषि रक्षा भाल चन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, समाजसेवी श्रवण कुमार मित्तल सहित क्षेत्रीय गणमान्यजन एवं भारी संख्या में महिला व पुरूष किसान मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *