बहराइच 08 जनवरी। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर राजस्व वसूली, विभाग द्वारा निर्गत आर.सी. के सापेक्ष वसूली की प्रगति तथा विभागों द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि नववर्ष में नयी स्फूर्ति एवं ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए माॅग के अनुसार शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें।
वाणिज्य कर राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान विभाग को निर्देश दिये गये कि जारी की गयी आर.सी. को अद्यतन करते हुए तहसीलों से समन्वय स्थापित कर वसूली के लिए अभियान संचालित करें। बैंक देयों की वसूली की समीक्षा के दौरान लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया गया कि वसूली के लिए तहसीलों को वाहन की सुविधा उपलब्ध करायें ताकि वसूली अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके। बैंकों द्वारा जारी आर.सी. पोर्टल पर प्रदर्शित न होने के सम्बन्ध में श्री कुमार ने निर्देश दिया कि सूचना विज्ञान केन्द्र से सहयोग प्राप्त कर समस्या का समाधान कराया जाय।
विद्युत देयों की वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि जिन बकायेदारों के विरूद्ध आर.सी. जारी की जाय उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जाय। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे उपभोक्ताओं के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही में शिथिलता बरतने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाय। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जिन विद्युत बकायेदारों के सम्बन्ध में आर.सी. जारी की जाये उनके सम्बन्ध में यदि विभाग द्वारा कोई कार्यवाही या सेटलमेन्ट किया जाता है तो उक्त कार्यवाही से तहसीलों को भी अवश्य अवगत कराया जाय।
परिवहन देय की वसूली की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि राजस्व की वसूली हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाय तथा ज़ब्त किये गये वाहनों को खड़ा करने के सम्बन्ध में तहसीलों से सहयोग प्राप्त कर स्थान भी चिन्हित किया जाय। खनिज देयों की वसूली के दौरान निर्देश दिया गया कि सम्पूर्ण जनपद विशेषकर सीमावर्ती व दूरस्थ क्षेत्रों में प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। सहकारिता विभाग की वसूली की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि अपर जिलाधिकारी के साथ बैठक कर वसूली के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार करें। बैठक के दौरान कर-करेत्तर से सम्बन्धित अन्य विभागों की वसूली की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए लक्ष्य/माॅग के अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के सूरज पटेल आईएएस, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा, डी.एफ.ओ. कतर्नियाघाट यशवन्त, प्रशिक्षु आईएफएस चिन्तन डोबारिया सहित कर-करेत्तर विभागों के अधिकारी, तहसीलदारगण व कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






