बहराइच 08 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच के प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2020-21 में प्रवेश सत्र अगस्त 2020 के लिए प्रवेश की अन्तिम तिथि 16 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गयी है। बहराइच में संचालित राजकीय आई.टी.आई. बहराइच 103, नानपारा 104, लखैयाकला नानपारा-बहराइच, नानपारा 220, बंजारन टाण्डा, नानपारा-बहराइच, रेहुवा मंसूर महसी-219 रामगांव रोड गड़वा तथा कैसरगंज 431 कटघरा कला, हुजुरपुर रोड-बहराइच में (एन.सी.वी.टी. व एस.सी.वी.टी.) में प्रशिक्षण सत्र 2020-2021 में चतुर्थ चरण के अन्तर्गत व्यवसायों में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश हेतु प्रवेश/चयन की कार्यवाही नोडल संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच परिसर में सम्पन्न की जानी है।
प्रधानाचार्य श्री अग्निहोत्री ने बताया कि सत्र 2020 में चयन हेतु आनलाइन आवेदित अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र 15 जनवरी 2021 के अपरान्ह 01.00 बजे तक जमा कर सकते है, तदुपरान्त काउन्सलिंग/चयन की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी तथा चयनित अभ्यर्थी 16 जनवरी 2021 की अपरान्ह 02.00 बजे तक प्रवेश ले सकेगंे। श्री अग्निहोत्री ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निजी आई.टी.आई. में 16 जनवरी 2021 तक पंजीकरण कराकर प्रवेश ले सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






