बहराइच 10 जनवरी। तहसील मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम गायघाट में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने फीता काटकर मेले की शुरुआत की तथा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर मेले में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं इत्यादि का जायज़ा लिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री गोंड ने बताया की लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करते हुए लोगों का आहवान किया कि स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों विशेषकर आयुष्मान भारत योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बलहा डॉ संजय सोलंकी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्यजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






