बहराइच 12 जनवरी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2021 के आॅनलाइन आवेदन-पत्र सम्बन्धित मदरसे के माध्यम से मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से प्रारम्भ है। जिसके अन्तर्गत चालान के माध्यम से राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 30 जनवरी तथा आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, 2021 निर्धारित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि निर्धारित अवधि में केवल आॅनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। किसी भी दशा में आॅफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। परीक्षा शुल्क एवं अन्य विस्तृत दिशा-निर्देश परिषद की वेबसाइट मदरसाबोर्ड डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर उपलब्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






