बहराइच 19 जनवरी। इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच द्वारा आयोजित 06 दिवसीय बी.सी. सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र महाप्रबंधक इण्डियन बैंक रविन्द्र सिंह ने उप महाप्रबंधक विनीत बाजपेयी व आर-सेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता के साथ प्रतिभागी 33 प्रशिक्षार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि बी.सी. सखी (बैंक मित्र) योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक है। उ.प्र. सरकार द्वारा मिशन शक्ति योजनान्तर्गत जिले मे 940 बी.सी. सखी (बैंक मित्र) का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रशिक्षार्थियों को परीक्षा के उपरान्त बी.सी. सखी (बैंक मित्र) के रूप में चयन किया जायेगा। श्री सिंह ने सभी प्रशिक्षार्थियों को बी.सी. केन्द्र स्थापित करने एवं वित्तीय सुविधा का लाभ जन-जन तक ईमानदारी से पहुचाने के लिये प्रेरित किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाएं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रशिक्षण के लिये भेजा गया। सभी महिलाएं विभिन्न ब्लाक के अन्र्तगत समूहों से जुडी हुई हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






