बहराइच 19 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाय तथा गणतन्त्र दिवस की गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी पूरी भव्यता/उत्कृष्टता के साथ आयोजित किये जायें। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में कोविड-19 के सुरक्षात्मक पा्रेटोकाल का भी पालन किया जाय।
तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसडीएम/तहसीलदार व बीडीओ को तथा ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ग्राम स्तरीय अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक सम्मिलित हों।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 2021 को गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का श्रीगणेश प्रातः 08ः00 बजे इण्टरमीडिएट में अध्ययनरत एन.सी.सी. कैडेट की प्रभात फेरी से होगा। जबकि प्रातः 08ः30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तत्समय राष्ट्रगान का गायन होगा और संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जायेगा। प्रातः 09ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित त्रिमूर्तियों तथा शहीद पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा तथा इसी समय स्टेडियम से पानी टंकी चैराहा से चर्च जेल रोड होते हुए बालक एवं बालिका वर्ग के लिए दौड़ आयोजित की जायेगी। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व जिला क्रीड़ाधिकारी को साईकिल रेस आयोजित कराये जाने का भी निर्देश दिया।
गणतन्त्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 09ः00 बजे से ही पुलिस लाईन में आयोजित होगा। यहाॅ पर भव्य पुलिस परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। गणतन्त्र दिवस के दिन पूर्वान्ह 10ः00 बजे समस्त शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा तत्समय राष्ट्रगान का गायन होगा तत्पश्चात वाद-विवाद प्रतियोगिता, विचार-गोष्ठी, निबन्ध लेखन, खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जबकि अपरान्ह 12ः30 बजे इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में बार एवं अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच होगा। गणतन्त्र दिवस के दिन अपराह्न 03ः00 बजे पुलिस लाईन बहराइच से नगर पालिका परिषद तक पुलिस, होमगार्ड्स, पीआरडी, एनसीसी तथा स्काउटगाइड का सम्मिलित रूटमार्च एवं साक्षरता मार्च का आयोजन होगा। रूटमार्च के साथ विभिन्न विभागों की झांकियाॅं भी निकाली जायेंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट अनिल कुमार सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर बहराइच सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के सूरज पटेल आईएएस, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न संगठनो व शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






